July 1, 2019
प्रधानमंत्री ने सीए डे पर लेखाकारों को दी बधाई
नईदिल्ली,01 जुलाई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लेखाकारों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा मेहनती चार्टर्ड अकाउंटेंटों की बिरादरी हमारे समाज में ईमानदारी और कुशल कार्पोरेट प्रशासन की संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। देश की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका है। आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर समस्त लेखाकारों को भविष्य में उनके सभी प्रयासों के लिए मेंरी शुभकामनाएं।
००