एके 47 राइफ ल के साथ ईनामी नक्सली गिरफ्तार
गरियाबंद/ रायपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद एसटीएफ और एसआईबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर डीवीसी कमांडर मुईबा को गिरफ्तार किया है। सुरक्षादलों ने डीवीसी कमांडर मुईबा को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया है। नकसली कमांडर को धमतरी के कट्टीगांव जंगल से गिरफ्तार किया गया है। मुईबा से एके 47 रायफल के साथ 2.47 लाख नगदी भी बरामद की गई है। नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी की पुष्टि डीजीपी डीएम अवस्थी ने की है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष कैडर मुईया को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. मुईया की निशानदेही के आधार पर पुलिस और एसआईबी की टीम ने एके 47, 28 राउंड, तीन मैगज़ीन और 2 लाख 47 हज़ार रुपये नकद बरादम कर लिया गया है. धमतरी जिले के बोरई थाना अंतर्गत कट्टीगांव के जंगल से हथियार और कैश बरामद किए गए हैं।