July 1, 2019
जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 1 लाख 62 हजार व ताश की 52 पत्ती जप्त
रायपुर,01जुलाई(आरएनएस)। जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने छापामाकर लाखों रुपये नगदी व ताश की 52 पत्ती के साथ 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर उन्हें गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी पड़ाव के पास मुखबिर की सूचना पर छापामारकर गुढिय़ारी पड़ाव के पास जुआ खेलते अजय कुमार 44 वर्ष पिता सी लालवानी व अन्य 08 जुआरियों का गिरफ्तार किया है। पकड़े गये जुआरियों के पास से नगदी 1 लाख 62 हजार रुपये व ताश की 52 पत्ती जप्त की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।