February 1, 2018
धोखाधड़ी मामले में तीन साल से फरार युवक गिरफ्तार
रायपुर, 24 जनवरी (आरएनएस)। दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाला आरोपी को तेलीबांधा पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम विकाश मोटवानी पिता पुरूषोत्तम दास मोटवानी 38 वर्ष निवासी कटोरा तालाब है। आरोपी ने सन् 2014 में कटोरातालाब गुरूद्वारा के पास स्थित दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया श्रीमति कविता दुलानी 54 वर्ष निवासी गली नंबर 6 तेलीबांधा को 8 लाख 10 हजार रूपए में बेच दिया था। जब प्रार्थिया को पता चला कि उक्त जमीन किसी और का है तो उसने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी भिलाई में छीपकर रह रहा है। जिससे पुलिस के टीम ने आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है।