मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ
बिलासपुर-रायपुर, 30 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर के महाधिवक्ता कार्यालय में द्वितीय एवं तृतीय तल के निर्माण हेतु शिलालेख का अनावरण, महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट, मोबाइल एप लोकार्पण और समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय में पुननिर्मित सभाकक्ष एवं नवनिर्मित विधि अधिकारी कक्षों का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह में मख्ुय न्यायाधिपति पीआर रामचन्द्र मेनन एवं न्यायाधीशगण, मंत्रीगण ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट परिसर में आयोजित 50 वर्ष की विधि व्यवसाय की सेवा पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।