नक्सलियों ने जवानों का राशन लूटकर वाहन जलाया

सुकमा, 27 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों का राशन ले जा रही आटो से समूचा राशन लूटकर, आटो को आग की लपटों में झोंक दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंटा से आटो में जवानों का राशन भरकर जा रहा था। ग्राम मरईगुड़ा एवं लिंगनपल्ली के बीच 8 से 10 की संख्या में मौजूद हथियारबंद नक्सलियों ने आटो को रोक लिया। नक्सलियों ने आटो चालक को नीचे उतारा आटो का पूरा राशन नीचे उतरवा दिया। तत्पश्चात डीजल टेंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी में आटो जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »