कोरोना संक्रमण से 173 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, 1134 नए कोरोना पाजीटिव मरीज मिले
रायपुर, 30 दिसंबर (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 का कहर ब्रिटेन में द्वितीय चरण में जमकर नागरिकों को संक्रमित कर रहा है। ब्रिटेन ने विश्व के अन्य देशों से वैदेशिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है वहीं भारत में ब्रिटेन से पूर्व में आए अनेक नागरिकों के संक्रमित होने के साथ ही 31 दिसंबर तक विमान सेवा में प्रतिबंध लगाने के बाद भी खतरा टला नहीं है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कुछ ब्रिटेन से लौटे एनआरआई की खोज खबर पुलिस प्रशासन द्वारा ली जा रही है। जानकारी के अभाव में कोरोना संक्रमण के फिर से सक्रिय होकर बड़ी आबादी को चपेट में लेने का अंदेशा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के द्वितीय चरण में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य शासन ने भी राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जमकर टक्कर लेने की पूरी तैयारी कर ली है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार अभी भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डॉ. पांडेय ने आम लोगों से जब तक वैक्सीन नहीं आता है तब तक मास्क पहनकर अन्य सावधानी बरतने की अपील की है। छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 173 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 1134 नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 77,471 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 94,267 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। गत 24 घंटे में होम आइसोलेशन से 1223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर अब तक 1 लाख 67,396 मरीज स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या रोजाना की जारी रखने में सफल हुए हैं। प्रदेश में 1396 मरीज गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए है अब तक प्रदेश में 2,61,663 मरीज इलाज के दौरान शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में पंजी में दर्ज होकर समुचित उपचार का लाभ लेकर ठीक हो गये हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 12,472 है। उपचार के दौरान 14 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड-19 के 2 एवं को मार्बिडिटी के 12 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 29,971 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है।