मां के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना : सीएम ने मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
रायपुर, 27 जून (आरएनएस)। अपनी बीमार मां के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंदिर पहुंचकर सादगी से पूजा-पाठ किया और ईश्वर से अपनी मां के जल्द ठीक होने की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री गणेश और मां काली के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपनी मां के जल्द ठीक होने की कामना ईश्वर से की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल को मंदिर में पूजा करते देख आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री सहज रूप से पूजा-आराधना में तल्लीन रहे। पूजा के पश्चात वे लोगों से मिले और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की। ज्ञात हो कि इस समय मुख्यमंत्री श्री बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल बीमार हैं और शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उन्हें किडनी में इंफेक्शन हो गया है, डाक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहज पर नजर रखे हुए हैं। हालात बिगडऩे पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, ऐसे में एक पुत्र होने के नाते सीएम श्री बघेल हर तरह से जतन कर रहे हैं, जिससे उनकी मां जल्द से जल्द ठीक हो सकें।
दिनेश सोनी