August 26, 2017
पिकअप की चपेट में आने से बालिका की मौत
अंबिकापुर,26 अगस्त (आरएनएस)। शहर के लटपटरा मुख्य मार्ग में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 12 वर्ष की बालिका को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालिका के मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर घंटों तक चक्काजाम किया। चक्काजाम की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत किया और पीडि़त परिवार को मुआवजा की घोषणा किया।