चेकिंग के दौरान रक्सोल-हैदराबाद ट्रेन में 7 नाबालिग बच्चों के साथ एक युवक को लिया हिरासत में
रायगढ़, 02 जुलाई (आरएनएस)। बीती रात आरपीएफ पुलिस ने रायगढ़ स्टेशन में चेकिंग के दौरान रकसोल हैदराबाद ट्रेन में 7 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। ईधर
आरपीएफ थाना प्रभारी एम. एल. यादव ने बताया कि सोमवार को रात 9 बजे प्लेटफार्म नंबर दो में रकसोल हैदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन आकर रुकी तो थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक और हवलदार ने नियमित चेकिंग के दौरान कोच संख्या एस-8 में गए तो वहां 7 बालको को संदिग्ध अवस्था में बैठे पाया गया। पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम मुस्ताक अली, नियामद, सलीम, नदीम अंसारी, नशरूल अंसारी, नस रूद्दीन अंसारी व रहमत उल्ला बताया। सभी बच्चों ने अपना निवास स्थान ग्राम चंपापुर पोस्ट चैनपुर थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखंड के रहने वाले बताए। इन सभी बालकों के साथ एक व्यक्ति था जिसने अपना नाम शमशेर अंसारी बताया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में युवक ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया है। इन सभी बच्चों को पुलिस ने चाइल्ड लाइन रायगढ़ को सौंप दी है। वहीं मामले में पूछताछ जारी है।