June 26, 2019
महिला बुनकर समिति की समस्याओं से अवगत हुई विधायक रंजना साहू
धमतरी, 26 जून (आरएनएस)। बुनकर समुह के सदस्यों ने बुनकर कार्य करने के दो माह का मानदेय व मजदूरी की राशि एवं कार्य हेतु दो महीने से कच्चा माल नहीं मिलने पर विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया। विधायक रंजना साहू ने छ.ग. राज्य हाथकरधा विकास एवं विपणन सह. संघ मर्यादित संस्था के संयुक्त संचालक बी.पी. मनहर से दुरसंचार के माध्यम से वार्तालाप कर मानदेय व मजदूरी की राशि भुगतान करने एवं जल्द से जल्द कच्चे सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर फलेश साहू, सतीश साहू, उप सरपंच कमलनारायण ध्रुव, साथ में महिला बुनकर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, ओगेश्वरी साहू सचिव, सुनीता ध्रुव, पेमिन साहू, भावना यादव, रेखा बाई, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।