डीजीएफटी के मुंबई कार्यालय में कॉल सेंटर उद्घाटित

मुंबई,24 जून (आरएनएस)। निर्यातकों और आयातकों के सवालों/पूछताछ/शंकाओं के समाधान के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के मुंबई कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। विदेश व्यापार नीति और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित सामान्य सूचनाओं के बारे में भी यहां पूछा जा सकता है। विशेष रूप से प्रशिक्षित एक समर्पित कर्मचारी (स्टाफ) को इस कॉल सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। आम जनता यानी संबंधित व्यक्ति इस कॉल सेंटर से संपर्क करने के लिए सभी कार्य दिवसों पर प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक 022-20820961, 022-20820962, 022-20820963 और 022-20820927 पर कॉल कर सकते हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) आलोक वर्धन चतुर्वेदी ने हाल ही में मुंबई में अपर डीजीएफटी के कार्यालय का दौरा किया और वहां के कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने कई निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के क्षेत्रीय अध्यक्षों एवं निदेशकों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान निर्यातकों और आयातकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष के.एल. ढींगरा, रसायन निर्यात संवर्धन परिषद के अजय कडकिया एवं भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के पारेश मेहता भी इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने इस दौरान अपने-अपने विचार साझा किए। निर्यात और आयात से संबंधित उनके मुद्दों को सुलझाने के लिए उद्योग जगत से आवश्यक जानकारियां एवं सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »