कैट के समक्ष 50 हजार मामले लंबित: सिंह

नई दिल्ली ,06 फरवरी (आरएनएस)। सरकार ने बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की विभिन्न पीठ में 50 हजार से अधिक मामले लंबित हैं जिसमें से करीब 4100 मामले पांच वर्षो से अधिक के हैं।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इस आशय की जानकारी दी। कैट को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों से संबंधित विवादों एवं शिकायतों के संबंध में जिम्मेदारी दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2018 तक देश भर में स्थित कैट की 17 पीठों के समक्ष 50,053 मामले लंबित हैं। इनमें से 4,141 मामले पांच वर्षो से अधिक समय से लंबित हैं जबकि 10,263 मामले तीन से पांच वर्ष के भीतर के है । वहीं 9006 मामले दो से तीन वर्ष से लंबित है और 10,958 मामले 1..2 वर्ष तथा 15,685 मामले एक वर्ष से कम समय से लंबित हैं ।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »