वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होने सीएम दिल्ली रवाना
रायपुर, 20 जून (आरएनएस)। दिल्ली में वित्त मंत्रियों की होने वाली बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। बैठक में शामिल होने के बााद वे राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला पार्टी हाईकमान का है, वहां से जैसा निर्देश होगा, वैसा काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात व विचार-विमर्श के बाद ही नए पीसीसी चीफ को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। राज्य के मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में जाकर मंत्री कामकाज में कसावट ला सकें, इसके लिए प्रभारों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रभार दिया गया था, लेकिन अब कामकाज में कसावट लाया जा सके, इसके लिए प्रभार में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में बैठक के पश्चात वे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।