February 1, 2018
गणतंत्र दिवस: महानदी भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
रायपुर, 27 जनवरी (आरएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकासशील ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बालोद जिले के अर्जुन्दा के लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत और नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री विकास शील ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की। इसका आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग और संस्कृति विभाग के सौजन्य से किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियो-कर्मचारियों सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।