आंधी-तूफ ान के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत
महासमुंद, 15 जून (आरएनएस)। बसना थानांतर्गत नरसिंगनाथ मार्ग ग्राम साल्हेझरिया के पास गुरुवार रात 9 बजे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे चालक दब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा से सामान लेने बसना आया हुआ था। वापस जाते समय आंधी तूफान में ट्रैक्टर चालक को रास्ता दिखाई नहीं दिया और अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस के अनुसार बसना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम तोरला थाना झारबंध जिला बरगढ़ ओडिशा का त्रिलोचन साहू पिता ललित साहू (20) का गांव में स्वयं का किराना दुकान है। गुरुवार को वह किराना सामान एवं अल्बेस्टर लाने अपने गृह ग्राम तोरला से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जी एफ 7103 से बसना आया था। सामान खरीदी कर अपने गांव वापस जा रहा था। नरसिंह नाथ रोड ग्राम साल्हेझरिया तालाब के पहुंचा था कि रात 9 बजे तेज हवा चलने लगी। उड़ रहे धूल के कारण मृतक को रास्ता दिखाई नहीं दिया और ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर में दबने से त्रिलोचन साहू की मौत हो गई। झारबंध के नरोत्तम पोटा अपनी मोटरसाइकिल से बसना आ रहे थे तब रास्ते में पलटी हुई ट्रैक्टर को देखकर वहां रुका और इसकी जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी।