February 1, 2018
धारदार हथियार से वारकर वृद्ध और बालक की हुई हत्या
महासमुंद, 25 जनवरी (आरएनएस)। महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम गढफ़ु लझर के डीपापारा वार्ड नंबर 1 में सनसनीखेज हत्याकांड में एक बालक और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई तथा 2 सदस्य एक किशोर तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है अज्ञात हत्यारे ने एक ही घर में सोए हुए चार सदस्यों पर धारदार हथियार से वार किया जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक की मौत बसना ले जाते समय हुई।