मुख्यमंत्री आज अभनपुर में 344 करोड़ के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक अक्टूबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित आमसभा में करीब 344 करोड़ रूपए के 167 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत करीब 11 हजार हितग्राहियों को कुल साढ़े 21 करोड़ रूपए लागत की सामग्री और अनुदान राशि के चेक प्रदान करेंगे। कार्यक्रम अभनपुर के ब्लाक कॉलोनी स्थित मैदान में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज अभनपुर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक के अध्यक्ष आशोक बजाज, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस अवसर पर करीब 224 करोड़ रूपए लागत के 113 कार्यो का लोकार्पण और 120 करोड़ 72 लाख रूपए लागत के 54 कार्यो का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें 26.31 करोड़ लागत वाली अभनपुर और 19.51 करोड़ लागत वाली गोबरा-नवापारा आवर्धन जल प्रदाय योजना, 34.30 करोड़ लागत से गौरभाट-तामासिवनी मार्ग का उन्नयन कार्य, 17.23 करोड़ की लागत से अभनपुर-कोलार-टेकारी मार्ग का चैड़ीकरण, 8.09 करोड़ की लागत से उपरवारा-कुर्रू-चेरिया मार्ग का चैड़ीकरण, 10.23 करोड़ की लागत से धरसींवा के रायखेड़ा से खरोरा मार्ग का चैड़ीकरण तथा नगर पंचायत अभनपुर में 5.79 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्य प्रमुख है। इसके अलावा अभनपुर के बजरंग उ.मा.विद्यालय, सकरी हाई स्कूल, और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »