October 11, 2018
बिरगहनी के पास 2 ट्रेलरों में हुई भिड़ंत, चालक गंभीर
जांजगीर चांपा, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरगहनी में गुरुवार को 2 ट्रेलरों की भिडंत हो गई। इसमें एक ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला असपताल भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज ही 2 ट्रेलरों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेलर रोड से नीचे खेत में जा गिरे और वहां जाकर एक ट्रेलर पलट गया। दूसरे ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया । जहां उसका इलाज जारी है। बलौदा थाना क्षेत्र की घटना बलौदा पुलिस जांच कर रही है।