नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

बीजापुर, 08 जून (आरएनएस)। बीजापुर जिले के इलमिड़ी ग्राम में पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने बीती रात 3 दिनों पूर्व अपहृत ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस पंचनामा करने घटना स्थल पर नहीं पहुंची, जिसके बाद मृतक के परिजन शव को ट्रैक्टर में डालकर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि 3 दिनों पूर्व इलमिड़ी ग्राम में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और कामेश माड़वी को अगवा कर ले गए थे, जिसकी लाश कल शाम इलमिड़ी से लगे ग्राम लंका पल्ली में मिली है। युवक के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसे पहले लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया है, बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक परचा भी छोड़ा है, जिसमें कामेश को मुखबिर ठहराते हुए, पुलिस मृुखबिरों को चेतावनी दी गयी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »