नववर्ष की तैयारियां चल रही जोर शोर से, 31 को होंगे विविध आयोजन
रायपुर, 29 दिसंबर (आरएनएस)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बीत रहे वर्ष में अब मात्र 48 घंटे बचे है। जाते हुए वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के आगमन को लेकर शहर के युवा बड़े पैमाने पर नववर्ष मनाने की तैयारियां जोर शोर से कर रहे है। 31 दिसम्बर को शहर के बड़े होटलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आरकेस्ट्रा कलाकार एवं टीवी शो के प्रसिध्द चेहरे आम लोगों के मनोरंजन करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह शहर के बड़े माल्स में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं द्वारा 31 दिसंबर मनाने को लेकर विशेष आकर्षण है। नई ड्रेसेस के साथ ही मेकअप आदि को लेकर रविवार एवं सोमवार को शहर के ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग हो गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को 31 दिसंबर की रात को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किये है। वहीं अवस्थी ने युवाओं से शांतिपूर्वक आनंदमय तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की है। किसी भी हालत में नशे में पाये गये लोगों द्वारा उत्पात करने पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया है। इसी तरह शहर के सभी माल्स एवं बड़े होटलों में होने वाले आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में होटल संचालकों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ अथवा अभद्र व्यवहार किये जाने पर संबंधित थाना प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है।