बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गिरजापुर मे रहने वाले जगमोहन पिता दलसाय के परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। इस परिवार के लिए सबेरे से लेकर षाम तक पेयजल और निस्तार के लिए जल की व्यवस्था करना एक कठिन कार्य था। खासकर खराब मौसम या फिर गर्मियों में इन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा खेतों में सिंचाई की सुविधा ना होने से किसी तरह केवल बारिष आधारित धान की फसल होती थी जिससे बमुष्किल साल भर खाने के लिए ही अनाज हो पाता था। इस परिवार ने गांव में ही एक हितग्राही के बाड़ी में बने कुंए का लाभ देखकर खुद के जमीन में एक कुंआ निर्माण कराए जाने का आवेदन अपने ग्राम पंचायत मंे दिया। ग्राम पंचायत ने इनके उपयोगिता का आंकलन करते हुए महात्मा गांधी नरेगा के तहत व्यक्तिगतमूलक कार्य में इनके मांग का चयन करते हुए ग्राम सभा का अनुमोदन कर दिया। ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद जगमोहन के निजी भूमि पर कुंआ निर्माण कार्य के लिए वर्ष 2019-20 में कूप निर्माण के लिए जिला पंचायत द्वारा दो लाख बीस हजार रूपए के मानक प्राक्कलन आधार पर एक कुंआ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा तकनीकी सहायक मनहरण सिंह के देखरेख में उक्त कुंए का निर्माण कार्य कराया गया। इस कार्य में जगमोहन के परिवार को 46 कार्य दिवस का अकुषल रोजगार भी प्राप्त हुआ और लगभग 9 हजार रूपए मजदूरी राषि प्राप्त हुई। अब इस परिवार के पास पेयजल और निस्तार के लिए पर्याप्त पानी है वहीं सिंचाई के साधन के रूप में कुंए का इस्तेमाल करते हुए यह परिवार खरीफ और रबी की फसल के बाद के समय में प्रतिमाह सात से आठ हजार रूपए की साग सब्जी का उत्पादन कर स्थानीय बाजारों में आसानी से बेचकर अपने दैनिक खर्च के लिए भी पूरी तरह से निष्चिंत हो चुका है।
July 7, 2021