धमतरी 30 अगस्त (आरएनएस)।अब तक धमतरी जिले में कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल तीन लाख 29 हजार 707 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27054 धनात्मक मरीज की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 12 है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 56 हजार 627, ट्रू-नॉट से 41 हजार 357 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 31 हजार 728 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 29 हजार 707 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है। यह भी बताया गया है कि 29 अगस्त की स्थिति में कोविड 19 का एक नया मामला प्रकाश में आया है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »