बसपा प्रत्याशी दीनानाथ प्रसाद के पुत्रों पर जानलेवा हमला
भिलाई, 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बहुजन समाज पार्टी ने कल रात एक ओर जहां भिलाई निवासी दीनानाथ प्रसाद को भिलाई नगर से प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर देर रात में ही मोटरसायकल सवार अज्ञात दो युवक दीनानाथ प्रसाद के घर के बाहर खड़े उनके दो बेटो पर जानलेवा हमला किया जाता है। इस हमले में उनके बड़े बेटे को गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार हेतु सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में बसपा प्रत्याशी दीनानाथ का कहना है कि कुछ लोगों को तीसरी पार्टी की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं हो रही है और वे इस तरह की घटना करके यहां के शांत माहौल को अशांत करना चाहते है, वहीं जनता कांग्रेस के भिलाई प्रभारी प्रभुनाथ पैठा ने भी घटना की निंदा करते हुए बसपा प्रत्याशी व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है।
दीनानाथ प्रसाद भिलाई इस्पात संयंत्र में एसएमएस-1 में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। बसपा ने कल देर रात में भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद दो-तीन घंटे के अंतर में उनके निवास के बाहर उनके दो पुत्र देवेन्द्र प्रसाद (बड़ा) एवं प्रणय प्रसाद (छोटा) पर केटीएम दोपहिया सवार अज्ञात दो युवकों द्वारा स्टीक, लकड़ी आदि से हमला किया जाता है। इस हमले में प्रणय को तो हल्की चोटें आई है, लेकिन देवेन्द्र के हाथ-पैर, नॉक, मुंह पर काफी चोटें आई है।