13 सटोरियों से 30, 900 रूपए जब्त
रायपुर, 19 फरवरी (आरएनएस)। सिविल लाईन थाना पुलिस ने कल अपने इलाके में अभियान चलाते हुए करीब 13 सटोरियों को धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से सट्टा-पट्टी सहित 30 हजार 900 रूपए जप्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत कल छोटी रेलवे लाइन पंडरी के आसपास के इलाकों में दबिश दी गई। यहां लंबे समय से सट्टा-पट्टी लिखे जाने की शिकायत मिल रही थी। अभियान में सबसे पहले आरोपी आरोपी गोपाल धृतलहरे पिता कलीराम के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2970, आरोपी हिमालय राव पिता गिरधर के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2070 रू, आरोपी जोगेश्वर यादव पिता स्व0 पखीराम के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2270, आरोपी अवधराम निषाद पिता स्व0 संतराम के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2200 रू, आरोपी हीरा सोनी पिता बाबूलाल के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 4020 रू, आरोपी घासीराम नागरची पिता राम प्रसाद के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2280 रू, आरोपी मुकुंद डोंगरे पिता स्व0 श्याम राव के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2050 रू, आरोपी हरीषचंद महानंद पिता स्व0 मुरली महानंद, के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 1300 रूपए, आरोपी सोनू बैरागी पिता राज बाबू के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी ,नगदी 2350 रू, आरोपी अनील कौशल पिता अंजोरी लाल के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2200 रूपए, आरोपी रमेश ग्वाल पिता नाजर सिंह के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 1090 रू आरोपी दीपक सोनी पिता श्रीपति राम सोनी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, नगदी 2600 रूपए, आरोपी पवन मरकाम पिता अर्जून के कब्जे से 04 नग सट्टा पट्टी, नगदी 3500 रूपए जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।