चिटफं ड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें : भूपेश बघेल
रायपुर, 07 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चिंटफंड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कारवाई की जाए। चिटफंड और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा आम जनता को ठगी ना कर सकें। इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाएं। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों और माइक्रो फाइनेंस का काम करने वाली संस्थाओं पर कड़ी निगरानी और इसके संबंध में पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए है। श्री बघेल आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर, एस.पी. कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्की के लिए कलेक्टर के समक्ष अंतरिम आदेश के लिए लंबित 44 प्रकरणों पर इस महीने के अंत तक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई से इनकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। माइक्रो फाइनेंस का कार्य करने वाली संस्थाओ की पूरी जानकारी रखी जाए।