सुश्री ढांढ ने प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
रायपुर, 28 फरवरी (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित कलाकार सुश्री साधना ढांढ ने भेंट कर उन्हें 11 मार्च से प्रारंभ होने वाली एकल कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। सुश्री ढांढ ने उन्हें बताया कि वे विगत 40 वर्षों से पेंटिंग, काष्ठ कला और फूल-पत्तियों से भगवान गणेश के चित्र बना रही हैं और अब तक सैकड़ों बच्चों, महिलाओं को इसका प्रशिक्षण भी दे चुकी हैं। राज्यपाल ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि अनेक चुनौतियों के बावजूद वे इतने वर्षों से कला-साधना कर रही हैं, जो कि दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। सुश्री ढांढ ने राज्यपाल को अपने हाथों से बनाई गई लकड़ी की कलात्मक घड़ी भी भेंट की। इस अवसर पर भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष श्री विवेक ढांढ, श्रीमती शेफाली पुरोहित उपस्थित थी।