विद्युत कंपनी के चेयरमैन का पद संभालेंगे सीएम भूपेश

कोरबा 23 जनवरी (आरएनएस)। एक सप्ताह पहले ही विद्युत कंपनी के नए चेयरमैन बनाए गए आइएएस अंकित आनंद को हटाकर उनकी जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेयरमैन बना दिया गया है। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव एमएस रत्नम ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि चेयरमैन का दायित्व अब मुख्यमंत्री संभालेंगे।
विद्युत होल्डिंग कंपनी एंव वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक का दायित्व संभाल रहे आइएएस अंकित आनंद को ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीते चार जनवरी को ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव एमएस रत्नम ने आदेश जारी कर अंकित आनंद को विद्युत कंपनी का चेयरमैन पद भी सौंपा था। अभी उन्हें यह पद संभाले एक सप्ताह ही बीता था कि एक बार पुन: विशेष सचिव ने 11 जनवरी को एक आदेश जारी कर यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप दिया। मुख्यमंत्री के पास वर्तमान में ऊर्जा विभाग भी है। जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग के भारसाधक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी, जनरेशन, ट्रांसमिशन, वितरण तथा ट्रेडिंग कंपनी के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा जाता है। यह पहली बार हुआ है और इसके साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग से सचिव के नीचे कार्य करेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में इस पद पर सेवानिवृत्त आइएएस शिवराज सिंह पदस्थ थे, पर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। उसके बाद से पद रिक्त था। विद्युत कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में स्थाई रूप से चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी। इस पद पर आइएएस अफसर बैठेंगे अथवा टेक्नोक्रेट अफसर की नियुक्ति होगी। इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। बावजूद कई अफसर इस पद की दौड़ में लगे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »