December 15, 2018
प्रदूषण एवं भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना
कोरबा 15 दिसम्बर (आरएनएस)। गेवरा-दीपका क्षेत्र में धूल प्रदूषण एवं भारी वाहनों की आवाजाही से हो रही दुर्घटना को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने लगे हैं। बैठक में तय किया गया कि प्रशासन ने यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गेवरा क्षेत्र के एचएमएस कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबेए एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादवए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष बुगल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी लोगों ने प्रदूषण एवं भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है। टालमटोल की नीति जारी है।