February 1, 2018
मुख्य सचिव ने विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक
रायपुर, 23 जनवरी (आरएनएस)। मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 05 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की विभागवार प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों का तथ्यात्मक जवाब निर्धारित समय-सीमा में देना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को विभागीय चर्चा के दौरान विधानसभा में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए।