December 8, 2018
एसईसीएल सहित सभी उपक्रमो्रं में आठ जनवरी से हड़ताल
कोरबा 8 दिसम्बर (आरएनएस)। एसईसीएल समेत सभी उपक्रमों में आठ व नौ जनवरी 2019 को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने शुरू कर दी है। कोयला श्रमिक सभा सीटू ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की। आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव डीडी रामानंदन ने कहा कि केंद्र सरकार की लगातार मजदूर विरोधी नीतियों की वजह से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। निजीकरण, विनिवेश, मजदूरों की सुविधाओं में कटौती पर सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है। कुसमुंडा स्थित सीटू कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विमल सिंह ने की। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महासचिव रामानंदन ने कहा कि केंद्र सरकार ने 252 पब्लिक सेक्टर की लगभग 58 फीसदी निजीकरण कर दिया है। कानून में बदलाव कर श्रमिक संगठन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।