मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल अंबिकापुर के ग्राम सरगंवा में लगाएंगे चौपाल
रायपुर, 02 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 3 जून को अंबिकापुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कल सुबह 9:50 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होगें। प्राधिकरण की बैठक समाप्त होने के बाद वे दोपहर 12:10 बजे अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगवां के लिए रवाना हो जाएगेे। दोपहर 1:30 बजे तक वे सरगवां में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 1:50 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर आएगें। इसके पश्चात अपरान्ह 3:00 बजे से 4:00 बजे तक जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित वन अधिकार कार्यशाला में शामिल होगें। शाम 4:40 बजे वे अम्बिकापुर से पुन: सरगवां ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5:00बजे से 7:00 बजे तक सरगवां में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम अंबिकापुर में ही होगा।