June 4, 2019
मुख्यमंत्री पहुंचे मां माहामाया के दरबार
रायपुर-अंबिकापुर, 04 जून (आरएनएस)। अंबिकापुर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां माहामाया मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा राज्य की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की।
बताया गया कि अंबिकापुर की प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर के दर्शन करने की मुख्यमंत्री की इच्छा जताई। इसके बाद उनके साथ वरिष्ठ नेता व मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री प्रेमसाय सिंह और सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत भी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने मां महामाया का दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की।
दिनेश सोनी