महतारी और संजीवनी एक्सप्रेस की सेवाएं यथावत बरकरार 34 लोग हुए लाभान्वित

बेमेतरा, 01 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के 102 महतारी एक्सप्रेस और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सेवाएं बरकरार रहीं। जिले में आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त वाहन चालकों की सेवाएं ली जा रही है। नववर्ष के प्रथम दिवस 1 जनवरी 2018 को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से 26 प्रकरण और 108 संजीवनी एक्सप्रेस के द्वारा 8 प्रकरण में सेवाएं प्रदान की गई है। वहीं जिले में समुचित व्यवस्थाएं बिना किसी रूकावट के संचालित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में 108 एवं 102 वाहनों की सेवाओं को जनसामान्य के लिए निरंतर उपलब्ध कराने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त वाहन चालकों के माध्यम से 108 व 102 वाहन की सेवाएं जारी रखी जा रही है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »