सारबहरा में पटरी टूटी, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बिलासपुर, 03 जून (आरएनएस)। सारबहरा स्टेशन व यार्ड के बीच बिलासपुर से पेंड्रारोड जा रही लोकल ट्रेन रफ्तार के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी। अचानक ड्रायवर को ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन हिचकोले खाते हुए अचानक स्र्क गई।
यात्रियों को समझ नहीं आया कि अचानक इस तरह ट्रेन क्यों रोकी गई। ट्रेन से उतर कर नीचे देखा तो पटरी का एक हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ था। ट्रेन में सवार कई यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई थी। सब इस बात के लिए भगवान और ड्रायवर का शुक्रिया अदा कर रहे थे।
यहां पटरी बीच से टूटकर दो हिस्सों में बंट चुका थी। ड्रायवर ने परिचालन के दौरान पटरी के इस खतरे को भांप लिया। उसने सूझबुझ के साथ तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रेन टूटी पटरी से ठीक पहले खड़ी हो गई और उक भीषण दुर्घटना टल गई। इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »