एटीएम कार्ड से 40 हजार की ठगी, सप्ताहभर बाद पुलिस ने ली सुध

बिलासपुर, 18 जनवरी (आरएनएस)। ग्रामीण के एटीएम कार्ड से ऑनलाइन 40 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तोरवा पुलिस ने एक सप्ताह बाद सुध ली है। पीडि़त की शिकायत जांच के बाद धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है।

जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा निवासी वीरेंद्र कुमार बरेठ पिता रामरतन बरेठ वर्धा पावर प्लांट में काम करता है। छह

जनवरी को उसकी पत्नी दुर्गाबाई की तबीयत खराब हो गई। लिहाजा उसे लेकर वह तोरवा स्थित निजी अस्पताल आया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस दौरान वह सात जनवरी को पावर हाउस चौक स्थित एटीएम बूथ में रकम निकलवाने गया था। वहां एक व्यक्ति पहले से था। उसने एटीएम कार्ड स्वेप किया, तब रकम नहीं निकली। इस पर वहां मौजूद व्यक्ति ने एटीएम खराब होने की बात कही, तब वह वापस अस्पताल आ गया। अस्पताल पहुंचते ही उसके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। इससे घबराकर युवक मामले की शिकायत करने

थाने पहुंचा। लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अभी टीआइ नहीं है दूसरे दिन आने की बात कहकर उसे चलता कर दिया। इसके बाद से वह लगातार थाने का चक्कर काट रहा था। लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी। इस बीच उसने बैंक से जानकारी जुटाई, तब पता चला कि उसके खाते की रकम सागर के गढ़कोटा निवासी उमाशंकर लाडिय़ा के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है। पूरी जानकारी देने के बाद भी युवक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकता रहा। आखिरकार एक सप्ताह तक इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »