महापौर ने शीतला माता मंदिर में की पूजा-अर्चना, शोभायात्रा में शामिल हुईं
कोरबा 30 मई (आरएनएस)। महापौर श्रीमती रेणु अगवाल वार्ड 7 स्थित शीतला माता मंदिर में विशेष रूप से आयोजित शीतला माता की शोभा यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने माता शीतला की विधिवत पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
तमिल समाज द्वारा प्रतिवर्ष माता शीतला की विशेष पूजा कर शोभायात्रा निकाली जाती है जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस वर्ष भी यह आयोजन तमिल समाज द्वारा अध्यक्ष चेलवा मद्रासी के मार्गदर्शन में किया गया। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिला और पुरूष अपने शरीर में विभिन्न प्रकार से बाना को धंसाकर शौर्य का प्रदर्शन करते नजर आए। एक व्यक्ति तो अपनी पीठ में लोहे का हुक फंसा कर और रस्सी बांधकर उसके सहारे शीतला माता के रथनुमा वाहन को खींच रहा था जो आश्चर्य का केन्द्र बना रहा। श्रद्धा और भक्तिपूर्ण माहौल में यह आयोजन संपन्न हुआ जिसमें आम से लेकर खास लोगों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।