कुछ आईएएस-आईपीएस के जल्द होंगे तबादले

रायपुर, 21 दिसंबर (आरएनएस)। राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ कलेक्टर और पुलिस कप्तानों के बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जाता है कि चुनाव के पूर्व और चुनाव के दौरान भी कुछ अफसरों की गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। माना जा रहा है कि अब इन अधिकारियों के स्थानांतरण पर जल्द मुहर लगेगी और उनके स्थान पर नए अफसरों की नियुक्तियां होंगी।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व कुछ जिलों के कलेक्टर और पुलिस कप्तानों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो बकायदा उन्हें भाजपा एजेंट करार देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग तक में शिकायत की थी। लेकिन चुनाव के दौरान कुछ गिने-चुने अफसरों को ही इधर से उधर किया गया था। अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे अफसरों की लिस्ट बना ली है, जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है, इनके स्थान पर कौन से अफसर नियुक्त होंगे, इसे लेकर भी मंथन चल रहा है। सूत्रों की माने तो ऐसे अफसरों का जल्द ही स्थानांतरण आदेश जारी हो जाएगा।
डीके-1.45
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »