नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख की ठगी
रायपुर, 31 जनवरी (आरएनएस)। मंत्रालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियोंं ने एक से अधिक लोगों से करीब 21 लाख की ठगी किया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश कुर्रे पिता कमल कुर्रे 26 वर्ष एचपी गैस ऑफिस के पास बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी का रिश्तेदार आरोपी अमर टंडन ग्राम सेंधा मंदिरहसौद में उत्तर सेठ नामक व्यक्ति के यहां किराए से रहता है। आरोपी उत्तर सेठ ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस बताते हुए अमर टंडन से कहा कि वह किसी को भी मंत्रालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलवा सकता है। जिससे अमर टंडन ने यह जानकारी अपने रिश्तेदार प्रार्थी प्रकाश कुर्रे को दी। प्रकाश कुर्रे ने अमर टंडन के साथ मिलकर उत्तर सेठ से मिला तो उसने बताया कि वह उसे नौकरी दिलवा सकता है इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे। जिससे प्रार्थी ने उत्तर सेठ को 3 लाख 20 हजार रूपए दे दिया। आरोपी उत्तर सेठ ने प्रार्थी से कहा कि अपने अन्य परिचितों को भी बता देना नौकरी चाहिए तो मेरे पास आ जाए। जिससे प्रार्थी के अन्य दोस्त राजकुमार, रामकुमार, देवचरण व मनहरण ने आरोपी से मिलकर पैसे दिए।