राज्य की दो विधानसभा सीटों पर जल्द हो सकती है उपचुनाव की घोषणा
रायपुर, 07 जून (आरएनएस)। राज्य की रिक्त दो विधानसभा सीट को पूरा करने के लिए जल्द ही उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। वहीं राजनीति पार्टियां इन दोनों सीटों को जीतने के लिए अभी से जुट गई हैं।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, इसके बाद से ही दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली है। इसी तरह चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने दीपक बैज ने बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वे भी जीत गए हैं वर्तमान में वे सांसद भी बन गए हैं। लिहााजा चित्रकोट विधानसभा सीट भी रिक्त हो गया है। जानकारों की माने तो इन दोनों रिक्त सीटों के लिए जल्द ही उपचुनाव हो सकता है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। आयोग की तैयारियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी इन खाली सीटों को जीतने के लिए अभी से जुट गए हैं। श्री बैज ने विधानसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है। ऐसे में इन दोनों सीटों के लिए जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।
दिनेश सोनी-