नक्सल प्रभावित इलाकों में सीएम की लगेगी चौपाल
रायपुर, 29 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल जहां बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तो वहीं 31 मई को वे जगदलपुर में पुलिस परफारमेंस सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वे पोलमपल्ली, भोपालपट्टनम, भोंड तथा बड़े कनेरा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से दो दिवसीय बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परसों 31 मई को सुबह 9.30 बजे जगदलपुर में बने पुलिस परफारमेंस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सुबह 10 बजे पोलमपल्ली के लिए रवाना हों और वहां आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वे भोपालपट्टनम जिला बीजापुर पहुंचेंगे और यहां आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक भोंड में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे बड़े कनेरा जिला कोण्डागांव के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जाता है कि बड़े कनेरा में भी शामिल 5.30 बजे से चौपाल कार्यक्रम आयोजित है, यहां चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे शाम 6.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
दिनेश सोनी