लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण करें निराकरण : कलेक्टर
रायपुर, 18 जनवरी (आरएनएस)। लोक सुराज अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया गया। जिसमें जिले में कुल एक लाख 75 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें एक लाख 72 हजार 847 मांग तथा 3 हजार 58 आवेदन षिकायतों से संबंधित है। अभियान के द्वितीय चरण 15 जनवरी से 11 मार्च तक आयोजित हो रहा है जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करने के निर्देष सभी विभागीय अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने कहा कि सभी आवेदनों की विभागवार कम्प्यूटर में ऑनलाईन एन्ट्री शीघ्र सुनिष्चित कर ली जाए और उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरी गंभीरता से गुणवत्तापरक निराकरण सुनिष्चत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो इस दौरान ब्लाकवार और ग्राम पंचायतवार विषेष षिविर भी लगाकर अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों का निराकरण सुनिष्चित कर लें।