धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,28 मई (आरएनएस)। भाटापारा के ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक बुर्जूग व्यक्ति को धारदार हथियार से पड़ोस में रहने वाले युवक ने मारकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के मुडपार निवासी बुजुर्ग बेबी सिंग को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अचानक से घर के अंदर घुसकर बुजुर्ग के गले पर सब्जी काटने की हसिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना नजदीकी थाने में दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं हत्या करने के बाद आरोपी युवक अपने घर में खुद को कैद कर लिया व पुलिस के द्वारा दरवाजा खुलवाने पर उनके उपर भी हमला करने का कोशिश किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आखिर बुजुर्ग की हत्या क्यो की इस बात का अभी खुलासा नही हो पाया है। बरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके  खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »