December 4, 2018
गश्त पर निकली पुलिस ने पकड़े 5 चोर, 3 नाबालिग
कोरबा 4 दिसम्बर (आरएनएस)। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस ने एक दुकान में चोरी करने घुसे 3 नाबालिग सहित 5 चोरों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे कुसमुंडा थाना प्रभारी विजय चेलक, एएसआई अल्फोन्स टोप्पो व स्टाफ गश्त पर निकले थे। इस दौरान गेवरा बस्ती दुर्गा मंदिर के पास संचालित गैजेट स्टोर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। उससे पूछताछ में संदेह होने पर पुलिस ने हिरासत में लिया व दुकान का शटर उठाया तो भीतर 4 और युवक मिले। इनके द्वारा टी-शर्ट को झोला बनाकर दुकान से 5 मोबाइल, पावर बैंक, 37 हेडफोन, 3 बैटरी, 2 मोबाइल स्पीकर कुल कीमत 10 हजार रुपए को रखा गया था। पुलिस ने सभी को थाना लाया। रात में ही सूचना पर दुकान का संचालक निर्जेश कश्यपथाना पहुंचा।