तीन ईनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर, 23 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 1-1 लाख के ईनामी 3 सहित कुल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि बारसूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम मुचनार के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 5 नक्सली पंडाराम कश्यप, संतूराम कश्यप, फगड़ू कश्यप (तोड़म जनमिलिशिया कमांडर ( ईनामी एक लाख, जोगा कश्यप एवं रैमती माड़वी (एएमएस अध्यक्ष) ईनामी एक लाख को दबोच लिया गया।
एक अन्य कार्रवाई में बचेली थाना पुलिस ने बचेली साप्ताहिक बाजार में वारदात के इरादे से रेकी करने आए दो नक्सलियों सन्नी अवलम सीएमएम सदस्य एवं मुद्दा ओयाम सीएनएम कमांडर को बाजार की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।