वायु सेना भर्ती रैली 30 से, सभी जिले के युवा लेंगे भाग
रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आगामी 30 अगस्त गुरूवार से 5 सितम्बर तक वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल और जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से रायपुर के पं. दीनदयाल, ऑडोटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। भर्ती रैली में राज्य के सभी जिलों के पात्र एवं इच्छुक पुरूष युवा भाग ले सकते हैं। इसमें भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
रैली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण 31 अगस्त एवं 3 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। भर्ती रैली में 31 अगस्त को दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा कोण्डागांव, नारायणपुर, गरियाबंद, बालोद जिला तथा 3 सितम्बर को बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जाजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुरजपुर के युवा शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती रैली में पहले से आवेदन करने की आवश्यकता नही है। युवा रैली में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि को सुबह 5 से 9 बजे तक टोकन प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने रैली में हजारों युवाओं को उपस्थित होकर शामिल होनें की संभावना को देखते हुए रैली के सुचारू संपादन और समन्वय करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर कु. शीतल बंसल और उप संचालक रोजगार श्री ए.ओ. लारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।