सोनमणी बोरा राज्य के नोडल अधिकारी नियुक्त
लॉक डाउन के दौरान केन्द्र व अन्य राज्य सरकारों से समन्वय का जिम्मा
रायपुर, 30 मार्च (आरएनएस)। लॉक डाउन के चलत प्रभावित हुए संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं, राज्य में फंसे श्रमिकों के ठहरेन, भोजन आदि की व्यवस्था करने तथा अन्य राज्य सरकारों से समन्वय बनाए रखने के लिए श्रम सचिव सोनमणी बोरा को राज्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार भारत सरकार के पत्र के अनुपालन करते हुए नोवले कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु जारी लॉकडाउन से प्रभावित संगठित असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की विभिन्न समस्याओं, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में फंसे हुए स्थानीय एवं प्रवासी मजदूरों के ठहरेन, भोजन व्यवस्थ ा तथा केन् द्र सर कार तथा अन्य राज्य सरकारों से आवश्यक समन्वय करने के लिए सोनमणी बोरा श्रमि सचिव को राज्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रम विभाग द्वारा संचालित हेल्पलाईन नंबर 0771-2443809 तथा मोबाइल नंबर 75878-22800 पर संपर्क किया जा सकता है।