June 10, 2018
अमित शाह दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे, सीएम डॉ. रमन ने किया स्वागत
रायपुर, 10 जून (आरएनएस)। भाजपा राषट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अमित शाह दरिमा एयरपोट्र से बसंत मल्टीप्लेक्स के लिए रवाना होंगे। यहां पर वे रोड शो करेंगे। एक घंटे का रोड शो करते हुए पीजी कॉलेज सभा स्थल पर पहुंचेंगे। जहां पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। यह रोड शो दोपहर एक बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड में समाप्त होगा, जहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:15 बजे कार्यक्रम स्थल से अमित शाह रवाना होंगे। 2:30 बजे वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।