May 27, 2019
जुआ खेलते छह पकड़ाए, 35 हजार जप्त
कोरबा, 27 मई (आरएनएस)। शहर के अग्रोहा मार्ग में आम जगह पर जुआ खेलते छह जुआरी को रंगे हाथों कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत अग्रोहा मार्ग में जुए का फड़ सजा था। हार-जीत का दांव लगाने जुआरी बड़ी संख्या में जमा हुए थे। मुखबिर के माध्मय से कोतवाली थाना में सूचना मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर दबिश दी और मोतीपारा निवासी अशोक व पांच अन्य जुआरियों को रंगे हाथों हार-जीत का दांव लगाते पकड़ा है। पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।