May 27, 2019
एनपीएस पेण्ड्री के आनंद दीप ने जीता स्वर्ण पदक
राजनांदगांव, 27 मई (आरएनएस)। पेण्ड्री स्थित नगर की शैक्षणिक संस्था नीरज पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के प्रतिभावान छात्र आनंद दीप सिंह ने गत 19 मई को एलवी प्रसाद आई इंस्टीटयूट हैदराबाद द्वारा आयोजित वाईटथान (मैराथन दौड़) प्रतियोगिता में भाग लिया व प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें शाला के प्रतिभावान छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनकी सफलता पर शाला के सचिव अनिल ठक्कर, प्राचार्या सुभारती गौते, शाला समन्वयक जिवेश द्विवेदी, प्रशासन विपिन गौते व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों ने ढेर सारी बधाईयों दी है।
0